
सूरत। अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा स्वच्छता थीम पर आयोजित अग्रवाल प्रिमियर लीग-2022 का फाइनल मैच रविवार को अलथान स्थित बी. जे. पटेल क्रिकेट ग्राउंड पर देर रात खेला गया। फाइनल मैच में मैव्रिक किंग्स ने अच्छा खेल दिखते हुए ट्रॉफी अपने नाम की एवं कंसल बंधू फाइटर्स उपविजेता बनी। लीग में बेस्ट बॉलर पहल अग्रवाल, बेस्ट बैट्समेन शिवम, मैक्सिमम फोर पुलकित जिंदल, मैक्सिमम सिक्स शिवम अग्रवाल , एवं मैन ऑफ़ दी सीरीज पहल अग्रवाल बने।
टेनिस बाल द्वारा खेले गए इस टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार को हुई एवं लीग में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया तथा कुल 23 मैच खेले गए। पूरे टूर्नामेंट के दौरान सभी टीम एवं खिलाड़ियो ने उम्दा खेल एवं अनुशासन भाव का प्रदर्शन किया। आयोजन के दौरान समस्त समाज से पूरे तीन दिनों तक दर्शको की भारी उपस्थिति दर्ज हुई।
टूर्नामेंट समापन उपरांत आयोजित अवार्ड सेरेमनी में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय सरावगी, सचिव विनय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष पटोदिया, सह-सचिव राजीव गुप्ता, सह- कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल APL समिति मार्गदर्शक एवं संयोजक अर्जुनदास अग्रवाल, प्रमोद पोद्दार सहित अन्य वरिष्ठों द्वारा टूर्नामेंट ट्राफी व अन्य पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर ट्रस्ट की युवा शाखा के अध्यक्ष निखिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, सचिव निकिता अग्रवाल सहित अनेकों युवा सदस्य उपस्थित रहें।
विशेष स्वच्छता गैलरी
अग्रवाल विकास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटुवाला ने बताया की लीग स्वच्छता थीम पर आयोजित की गयी थी। टूर्नामेंट के माध्यम से समाज को स्वच्छता के प्रति और अधिक जागरूक करने की कोशिश की गयी। जिसके लिए खेल परिसर में स्थानीय प्रशासन एस.एम.सी के सहयोग से एक विशेष स्वच्छता गैलरी का भी डिस्प्ले आयोजन किया गया। पुरे टूर्नांमेंट के दौरान विशेष स्वच्छता गैलरी लोगों आकर्षण का मुख्य केंद्र बनी रही।