
सूरत
जयपुर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने किया लक्ष्मीपति मिल का दौरा
वेस्ट वाटर मैनेजमेंट की तकनीक को समझा
सूरत। राजस्थान के जयपुर नगर निगम की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने सूरत महानगर पालिका के मेयर दक्षेश मवाणी के साथ बुधवार को पाँडेसरा स्थित लक्ष्मीपति मिल का दौरा किया। लक्ष्मीपति ग्रुप के डायरेक्टर संजय सरावगी ने दोनों का स्वागत किया। डॉ.
सौम्या गुर्जर ने मिल की व्यवस्था को समझा। मिल में साफ़ सफ़ाई एवं वेस्ट वाटर मैनेजमेंट की तकनीक को समझा। जयपुर में चल रही प्रिंट की यूनिट में इसे कैसे लागू किया जाये आदि को अच्छे से समझा।
इस अवसर पर शेखावाटी राजस्थानी समाज के प्रमोद पोद्दार, संजय जालान, हिमांशु मित्तल, विक्रम सिंह शेखावत, विजय चौमाल, दिनेश राजपुरोहित सहित अनेकों गणमान्य लोगों ने उनका सम्मान किया।