कोलकाता में घटी दिल दहला देनेवाली घटना का प्रत्याघात सूरत में दिखायी दिया। सूरत में न्याय की मांग को लेकर सिविल अस्पताल में कैंडल मार्च निकाला गया। कोलकाता महिला डॉक्टर के साथ रेप विथ मर्डर की घटना से चिकित्सा जगत में हड़कंप मच गया है। कैंडल मार्च में 200 से ज्यादा चिकित्सक और स्टुडन्ट शामिल हुए।
बैनर के साथ जुड़े डॉक्टर
सिविल मेडिकल कॉलेज के नई बिल्डिंग के पास बड़ी तादाद में रेसीडेंट चिकित्सक और स्टुडन्ट इकट्ठा हुए। कोलकाता में ट्रेनी चिकित्सक के साथ घटी घटना को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। जिसमें चिकित्सक और स्टुडन्ट विभिन्न बैनरों के साथ शामिल हुए। स्टॉप, नो मर्सी टू रीपिस्ट, सेव द सेवियर जैसे बैनरों के साथ चिकित्सक और छात्र शामिल हुए।
विभिन्न संस्थाओं ने लगाई न्याय की गुहार
कोलकाता में घटी घटना का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है। देशभर में इस घटना का विरोध हो रहा है। मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं ने इसका विरोध किया है। गुजरात आईएमए द्वारा भी इस घटना की निंद्रा की गई। इस बीच रेसीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन और स्टुडन्ट काउंसिल ने कैंडल मार्च कर न्याय की गुहार लगाई।