धर्म- समाज
“शिवजयंती”के अवसर पर मेगा रक्तदान कॅम्प
शगुन रेसिडेंसी सनिया कंडे गाँव तालुका चोरयासी सुरत में स्थित है। जहाँ श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की 391 वी “शिवजयंती” बहुत धुमधाम से मनाई गई। शगुन रेसिडेंसी के प्रमुख महेंद्र पाटील और शगुन ब्रदर्स रोहित ठाकुर,महेंद्र खैरनार, विशालभाई, धिरजभाई, योगेशभाई आदी द्वारा यह आयोजन किया गया था।
जिसमे सनिया कंडे गाँव के सरपंच जसपालभाई सोलंकी और ग्राम पंचायत के सभ्य तथा चोरयासी तहसील के कारोबारी अध्यक्ष कांतिभाई राठोड भी उपस्थित थे।
इस शुभ प्रसंग पर सोसायटी में “रक्तदान” का भव्य केम्प आयोजित किया गया था। जिस मे 50 बोटल खून की जमा हुई।सोसायटी के छोटे छोटे बच्चोंने सुंदर वेशभूषा धारण करके “छत्रपति शिवजी महाराज की जय” “जय भवानी; जय शिवाजी” के नारों के साथ बहुत धूमधाम से शिवजयंती मनाई।