
“मेला मेरे श्याम का” भजन संध्या आठ जनवरी से
श्याम शरण में आजा रे परिवार द्वारा “मेला मेरे श्याम का” विशाल भजन संध्या का आयोजन आठ जनवरी से किया जायेगा। इस मौके पर बाबा श्याम का भव्य एवं आलौकिक दरबार वीआईपी रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर, सुरतधाम के लखदातार हॉल में सजाया जायेगा। श्रृंगारित दरबार के समक्ष सुबह नौ बजे अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की जायेगी।
इसके पश्चात् श्री श्याम अखण्ड ज्योत पाठ का वाचन किया जायेगा। पाठ के बाद में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। भजन संध्या लगातार दो दिन तक रहेगी, जिसमे संजू शर्मा, कन्हैया मित्तल, रजनी राजस्थानी सहित देश भर के 70 से अधिक सुप्रसिद्ध गायक कलाकार प्रस्तुति देंगे।
आयोजन का समापन नौ जनवरी को देर रात तक किया जायेगा। आयोजन में देश भर से श्याम प्रेमी भक्त उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर पुष्प-वर्षा, इत्र-फुहार, छप्पन भोग आदि का आयोजन भी किया जायेगा। श्याम शरण में आजा रे परिवार द्वारा कार्यक्रम की सफलता एवं सुचारु सञ्चालन के लिए टीम बनाकर कार्य की संरचना की जा रही है।



