
शिक्षा-रोजगार
बामखेड़ा महाविद्यालय में ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ कार्यक्रम संपन्न हुआ
शहादा। ग्राम विकास संस्था, कला महाविद्यालय बामखेड़ा के राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग द्वारा मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। अमृत कलश का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.पी पाटिल ने किया। उन्होंने एक मुट्ठी मिट्टी हाथ में लेकर कलश में डाली। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. यशवंत गावित ने विद्यार्थियों को मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का महत्व समझाया।
उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों ने अमृत कलश में एक मुट्ठी मिट्टी डालकर सेल्फी ली एवं फोटो विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये लिंक पर अपलोड किया। विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. यशवंत गावित द्वारा किया गया।