कोरोना से सूरतियों को बचाने की कोशिश करनेवाले महानगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना संक्रमित
सूरत शहर के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी जिन पर वे महानगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए है। उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उपचार लेकर आइसोलेसन हुए है।
सूरत में कोरोना के एन्ट्री के बाद सूरतियों को कोरोना से बचाने का कार्य करने वाले महानगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप उमरीगर आज कोरोना पॉजिटिव हुए है। उन्हें कोरोना के लक्षण दिखायी देने पर उन्होंने टेस्ट करवाया था। जिसमें वह पॉजिटिव आए। इसके बाद वे आइसोलेसन हो गए है।
उल्लेखनीय है कि सूरत में कोरोना के मरीज दिनोंदिन बढ़ रहे है। शहर में कोरोना के संक्रमण बढऩे के पीछे का एक कारण कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पॉजिटिव व्यक्ति और उनके घर के सदस्य कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करते है। आज पालिका ने कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करनेवाले दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया है।