बिजनेस

मिस इंडिया की रनर अप रहीं बिग बाॅस फेम मान्या सिंह ने की गुरू द्वारिका प्रोजेक्ट की सराहना

मुंबई। मिस इंडिया 2020 की रनर अप रहीं मान्या सिंह ने दहिसर पूर्व स्थित प्रतिष्ठित कंस्ट्रक्शन कंपनी एवीए ग्रुप द्वारा दहिसर पूर्व के अशोक वन में गुरू द्वारिका प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर मुंबई के मिडिल क्लास के लोगों के लिए सस्ते दर पर फ्लैट उपलब्ध कराने के प्रयासों की सराहना की।

बिग बॉस 16 में तीन सप्ताह धमाल मचाने के बाद बाहर आई मान्या सिंह को उनके प्रशंसकों और करीबी लोगों ने बधाई देते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए मान्या सिंह ने कहा कि उनके परिवार के करीबी डॉ आलोक चौबे तथा उनके मित्रों के द्वारा सम्मान प्राप्त कर बेहद खुशी हुई है।

गुरू द्वारिका प्रोजेक्ट द्वारा कम कीमत में लोगों को मजबूत और आकर्षक फ्लैट मुहैया कराए जा रहे हैं। उन्होंने मुंबई के लोगों से प्रोजेक्ट का लाभ उठाने की अपील की। मान्या सिंह ने प्रवीण राय की सराहना करते हुए उन्हें एक अच्छा इंसान बताया।

एवीए ग्रुप के डाॅयरेक्टर आलोक चौबे ने कहा कि हम मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। भवन निर्माण व्यवसाय हमारे लिए महज पैसा कमाने का माध्यम ही नहीं, अपितु समाजसेवा का एक अंग भी है, लिहाजा बाजार मूल्य से 20 से 30 फीसदी कम कीमत में लोगों को घर मुहैया कराने का हमारा प्रयास है।

वहीं एवीए ग्रुप के डाॅयरेक्टर सीए विजय त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को घरों में रहने को विवश होना पड़ा, लिहाजा घर में जगह की कमी महसूस हुई। उन्होंने बताया कि एवीए ग्रुप ने वन एवं टू बीएचके फ्लैट बनाए, जिसमें 90 लाख कीमत वाले टू बीएचके फ्लैट को बेहतर रिस्पांस मिला। त्रिपाठी ने कहा कि भविष्य में एवीए ग्रुप 70 लाख की लागत वाले टू बीएचके वाले घर लोगों को उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा।

इस अवसर पर एवीए ग्रुप के डाॅयरेक्टर आलोक चौबे, सीए विजय त्रिपाठी, एड वेदिका चौबे, श्रमजीवी कामगार संगठना के इंदिरा गांधी मनपा अस्पताल के यूनिट प्रमुख प्रवीण राय, वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के महाराष्ट्र पीआरओ डाॅ यतिन देवधर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों ने मान्या सिंह को खतरों के खिलाड़ी के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उनके जीत की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button