सूरत
विधायिका संगीता पाटिल ने बाढ़ग्रस्त मिठी खाड़ी, पर्वत पाटिया इलाके की मुलाकात ली
बाढ़ग्रस्त लोगों पीने का पानी, दूध, फूड पैकेट, दवा की व्यवस्था करवायी
सूरत। सूरत में लगातार चार दिनों से बारिश हो रही है। जिसके चलते मिठी खाड़ी और पर्वत पाटिया इलाके में शांति कुंज सोसायटी, गीतानगर, मामानगर और विधाता टाउनशिप इलाके में से गुजरनेवाली खाड़ी का पानी घुसा है। लिंबायत की विधायिका संगीता पाटिल ने क्षेत्र के पार्षद विजय चौमाल, नागर समेत पार्षदों के साथ खाड़ी बाढ पीड़ित इलाकों की मुलाकात ली और सोसायटी के लोगों के लिए पीने का पानी, दूध और फूड पैकेट की व्यवस्था की।
उन्होंने सूरत महानगरपालिका के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए और प्रशासन द्वारा किए गए बचाव राहत कार्यो की समीक्षा कर समस्याओं का निवारण करने का प्रयास किया। बाढ़ पीड़ितों को भोजन, दवा, पीने का पानी जैसे जीवनाश्यक चीजों उपलब्ध करवाई।