सूरत में मोबाइल ने ले ली युवक की जान, आप भी इस बात का रखें ध्यान ?
कविकुमार मूल बिहार का निवासी था और एम्ब्रोइडरी धागे का काम करता था
आजकल लोगों को मोबाइल की लत लग गई है। उनकी यह लत उनके लिए जानलेवा साबित हो रही है। पूरे दिन मोबाइल में लोग व्यस्त रहते है। कोई फोन में रिल्स तो कोई गेम्स में मशगूल रहता है। जिससे कई बार तो उन्हें उनके आसपास क्या हो रहा है इसका भी पता नहीं चलता है। ऐसे लोगों के लिए सूरत में चेतावनी समान घटना सामने आयी है। जिसमें एक युवक को मोबाइल के चलते जान गंवानी पड़ी है।
सूरत के गोडादरा इलाके में 22 साल के नौजवान ने मोबाइल के चलते जान गंवाई। गोडादरा में रहनेवाले 22 वर्षीय कविकुमार शाह मोबाइल पर दूसरी मंजिल बात करते हुए चल रहे थे, वह बातों में इतना मशगुल हो गया कि उसे ध्यान ही नहीं रहा कि आगे क्या है और दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया। जिससे सिर में गहरी चोट लगी। उसे तत्काल इलाज के लिए नई सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वह बच नहीं पाया।
मृतक के साला पवनकुमार ने बताया कि कविकुमार दूसरी मंजिल पर चलते चलते पत्नी से फोन पर बात कर रहा था। रात 12 बजे फोन पर बात करते समय वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। कविकुमार मूल बिहार का निवासी है। सूरत में एम्ब्रोइडरी धागे का काम करता था। उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया।