सूरत

लघु उदयोग भारती द्वारा आयोजित उद्यमी सम्मेलन में 1200 से अधिक उद्यमी हुए सम्मिलित

स्टीम हाउस, लक्ष्मीपति ग्रुप, दियोरा डायामंड, हिमानी ग्रुप उद्यमी अवार्ड-2024 से हुए सम्मानित

सूरत। लघु उदयोग भारती द्वारा रविवार सांय सिरवी समाज भवन में उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद, अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, गुजरात राजस्थान प्रभारी बलदेव भाई प्रजापति, अखिल भारतीय मंत्री नरेश पारीक, गुजरात कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रकाश पटेल, महामंत्री ईश्वर सज्जन, विधायिका संगीता पाटिल और सूरत उदयोग केंद्र के जनरल मैनेजर और जॉइंट कमीशनर मितेष लाडानी उपस्थित थे। 1200 से अधिक उदयमियो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

केवल 45 दिन में1151 नये सदस्य बनाए

सूरत अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि सूरत टीम ने मात्र 45 दिनों में 1151 नये सदस्य बनाकर फ़ार्म सौंपे। साथ में आगामी में 5100 सदस्यों को जोड़ने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गायन और मंत्रोच्चार के साथ आये हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ। इसके बाद सूरत अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण हुआ तथा उन्होनें कहा कि सूरत लघु उदयोग भारती सभी एसोसिएशन के साथ मिलकर व्यापारियों को उनके व्यापार में आने वाली कठिनाइयों के निवारण का प्रयास करेंगे।

लघु उदयोग भारती 1994 से राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत

निवर्तमान अध्यक्ष बलदेव भाई प्रजापति ने बताया कि किस तरह लघु उदयोग भारती 1994 से राष्ट्रीय स्तर पर व्यवसासियों की कठिनाईयों को सरकार और अधिकारियों के समक्ष रखने में एक सेतु का काम कर रही है। अब सूरत में एक सक्षम कार्यकारिणी बनी है जो सूरत के व्यापारियों की आवाज़ बनेगी। विधायिका संगीता पाटिल ने सूरत टीम को शुभकामनाएं दी और सूरत लघुभारती को सभी कार्यों में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

अखिल भारतीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में बताया कि कैसे अभी तक लघु उदयोग भारती ने व्यसायिक हित में कार्य किए। टेक्सटाइल में जीएसटी रिडक्शन हो या केंद्र सरकार ने छोटे उदयोगों में एलटी की 100 केवी की लिमिट को 150 कराने में भूमिका निभायी। इसके बाद सूरत उधोग केंद्र के जनरल मैनेजर और जॉइंट कमिश्नर ने Z सर्टिफिकेट और GeM पोर्टल का प्रस्तुतीकरण किया और सरकार की विंभिन योजनाओ में बारे में बताया।

सूरत लघु उदयोग भारती का ऐप लॉन्च

सूरत लघु उदयोग भारती का ऐप लॉन्च प्रकाश चंद व घनश्याम ओझा द्वारा करवाया गया। इस ऐप के माध्यम से कैसे सूरत के सभी व्यापारी एक मंच पर आ कर अपना व्यापार बढ़ा सकते हैं। संगठन मंत्री प्रकाश चंद ने अपने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रद्वारो लघुद्धमे” मंत्र के साथ कैसे लघु उदयोग भारती देश सेवा कर रही है। उन्होंने बताया आज पूरे भारत में लगभग 60 हज़ार सदस्य, दो तिहाई ज़िलों में 300 इकाईया कार्यरत है। इसलिए हमारी संस्था की क्रेडिटेब्लिटी हर विभाग में है।

इनकी रही उपस्थिति

दियोरा डायमंड के आशिष दियोरा, लक्ष्मी पति ग्रुप के संजय सरवागी, रुंगटा ग्रुप के अनिल रुंगटा और फोस्टा के प्रमुख कैलाश हाकिम, मुरलीधर के कैलाश चौधरी, देवी करुपा से मितुल मेहता, किशोर भाई, महादेव ग्रुप व माहेश्वरी सेवा सदन के श्याम राठी, सुभाष साड़ी के कैप्टेन बिपिन, नवनिधि के केशव तोतला, आईअमए के डॉ पारुल वड़गामा, विजय मांगुकिया, गलोबल मार्केट से पुष्कर अधिकारी, जीएसटी कमीश्नर अशोक सिंह ( रिटायर्ड ), राजकुमार सिंह ( Rk) जीएसटी सुप्रिटेंडेट वीके सोनी, सुरेश सेकेलिया, किशोर वाघानी, रसीक कोटड़िया, दिनेश शर्मा, प्रवीण डोंगा व अन्य उपस्थित अग्रणियों ने अपनी अपनी बात रखी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button