शिक्षा-रोजगार

मुंबई : ‘शिक्षकोत्सव’ में आर सी वार्ड को प्रथम क्रमांक

मुंबई। बृहन्मुंबई मनपा शिक्षण विभाग द्वारा समय समय पर विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों में गुणवत्ता बढ़ाने, उनमें अंतर्निहित कौशल्य बढ़ाने एवं गुणवत्ता का विकास करने के उद्देश्य से अनेक उपक्रम किए जाते हैं। इसी क्रम में शिक्षणाधिकारी राजेश कंकाल एवं शिक्षणाधिकारी राजू तडवी की प्रेरणा से मनपा शिक्षण विभाग द्वारा ‘शिक्षकोत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया। फाइनल राउंड में इस प्रतियोगिता में नौ वार्ड के शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने भाग लिया, जो अण्णा भाऊ साठे नाट्य गृह भायखला में आयोजित हुआ।

उपशिक्षणाधिकारी संगीता तेरे मैडम,अधीक्षक मुख्तार शहा, प्रशासकीय अधिकारी श्रीमती शोभा वडियार, विभाग निरीक्षिका श्रीमती सुनंदा मीरजकर की देखरेख में आर सी वार्ड के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संगीत शिक्षिका श्रीमती तृप्ति वालावलकर द्वारा लिखित व निर्देशित हृदय स्पर्शी नाटक ‘आई’ का प्रस्तुतीकरण किया। स्पर्धी नौ वार्ड में आर सी वार्ड ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर समूचे आर सी वार्ड को गौरवान्वित किया।

आई नाटक में श्रीमती संगीता वडे,गीता कनवजे, गुरमीत चावला,प्रियम चव्हाण, तृप्ति संखे,रीमा धनु, शालिनी गिरी,अंजला पिंपले,राजश्री सावले, रश्मि पाटिल, कविता माने,सुमती उनियाल,सुप्रिया असोदरीया,कुशल वर्तक, अपर्णा देसाई, रूपाली पवार, वृषाली पाटिल,हर्षदा गावड़े, अश्विनी वडे,शीतल संखे,शाहीन शेख,पूनम स्वामी, पुष्प लता गुप्ता,प्रणिता दुमाडा, दत्तात्रय चोरट, सुरेश गायकवाड़, राहुल बाविस्कर और लक्ष्मण खंदारे ने अपने अभिनय से श्रोताओं और निर्णायकों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाली डिसिल्वा,कल्पेश देसाई, विजय मांडवकर, पुरेंद्र देवगिरीकर, नीलांबरी पिल्लई,मीना पांचाल और धनश्री सावे ने भी अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button