सूरत महानगर पालिका की आयुक्त शालिनी अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई स्ट्रक्चरल सेफ्टी कमेटी की बैठक में 16 से 22 मंजिला इमारतों के पांच प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई। इससे मनपा को पेड एफएसआई के तौर पर 133.40 करोड़ रुपए की आय होगी।
स्ट्रक्चरल सेफ्टी कमेटी की मंजूरी लेना अनिवार्य
राज्य सरकार के नियमानुसार शहर में 45 से 70 मीटर ऊंचाई इमारतों के निर्माण के लिए स्ट्रक्चरल सेफ्टी कमेटी की मंजूरी लेना अनिवार्य है। मंगलवार को कमेटी की अध्यक्ष मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें आर एंड बी डिजाइन सेल के प्रतिनिधि टेक्निकल एक्सपर्ट (एसवीएनआईटी) समेत कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।
16 से 22 मंजिला प्रोजेक्ट्स
कमेटी के स्ट्रक्चरल एक्सपर्ट की ओर से पीपलोद, भरथाणा,वेसू, अडाजण, कतारगाम और उत्राण क्षेत्र के कुल पांच प्रोजेक्ट्स के रिव्यू रिपोर्ट कमेटी के समक्ष पेश किए गए। चर्चा के बाद पांचों प्रोजेक्टों को कमेटी ने मंजूरी दे दी। इनमें से 4 रेजिडेंशियल और एक कॉमर्शियल प्रोजेक्ट शामिल हैं और यह प्रोजेक्ट्स 63.78 मीटर से 69.85 मीटर की ऊंचाई के यानी 16 से 22 मंजिला है। इन प्रोजेक्ट्स के जरिए पेड एफएसआई के 133.40 करोड़ रुपए मनपा की तिजोरी में जमा होंगे।