सूरत रेलवे स्टेशन से गेल कॉलोनी रूट पर मनपा की बस सेवा शुरू
वेसू वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ने मनपा पदाधिकारियों का किया स्वागत
सूरत। शहर के वेसू क्षेत्र के लोगों के लिए आज शुक्रवार 23 अगस्त 2024 को सिटी रूट नं. 146 सूरत रेलवे स्टेशन से गेल कॉलोनी, वेसू वाया सहारा दरवाजा, उधना दरवाजा, खरवरनगर, सोसियो सर्कल, अणुव्रत द्वार, जीडी गोयनका स्कूल, अग्रवाल विद्या विहार रूट पर बस सेवा शुरू की गई। मनपा की परिवहन समिति के चेयरमैन सोमनाथ भाई मराठे द्वारा सिटी बस का झंडा दिखाकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर वेसु के काफी गणमान्य व्यक्ति, सभी स्थानीय पार्षद एवं वेसु वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा, सचिव विशाल पटेल व सभी कमेटी मेंबर उपस्थित रहे। वेसु वेलफेयर एसोसिएशन ने सोमनाथ मराठे और सभी पार्षदों का आभार व्यक्त किया एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।
इस रूट पर कुल पांच बसेस सुबह 6 बजे से रात 10 बजे दौरान इस रूट पर दौड़ायी जाएगी। हर 15 से 20 मिनट में बस आएंगी। जिसका 30 जगह स्टॉपेज है। वेसू वेलफेयर एसोसिएशन सभी सोसाइटियों के प्रमुख, मंत्री से अपील की है कि जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। जिससे से ज्यादा से ज्यादा लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का लाभ ले सकें।