सूरत

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद टीम के साथ गुजरात दौरे पर

निषाद समाज के साथ समूह बैठकें कर लोगों को दिया चुनावी संदेश

सूरत। गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 का चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में है। जहां एक ओर बीजेपी के अलाकमान प्रदेश में जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, वहीं उत्तर प्रदेश के अनेकों बीजेपी के नेता एवं इनके सहयोगी दल गुजरात में डेरा जमाए हुए है।

इसी क्रम में गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजारत दौरे पर आये उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के साथ प्रयागराज जिले के मेजा के पास उरुवा ब्लाक प्रमुख पप्पू गौतम, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रयागराज हाईकोर्ट के एडवोकेट लल्लू सिंह एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय शुक्ला पिछले दो दिनों से डायमंड एवं सिल्क सिटी सूरत शहर एवं जिले में उत्तर भारतीय समाज के साथ तकरीबन 20 से अधिक समूह बैठकें कर चुनावी दिशानिर्देश दिये।

डॉ. संजय निषाद ने कहा कि त्रेता युग में भगवान श्री राम ने सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलते हुए रामराज्य स्थापित किया था। इसी तरह देश ही नही बरन दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने देश के सभी वर्गों को साथ लेकर न केवल चल रही है, बल्कि सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के सूत्र के साथ आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह रामावतार में राम राज्य की स्थापना हुई थी, उसी तरह भाजपा की डबल इंजन की सरकार देश भर में रामराज्य की स्थापना करने की दिशा में अग्रसर है। श्री निषाद ने उत्तर भारतीय समाज को डबल इंजन की सरकार में मतदान रूपी तेल डालकर इंजन की शक्ति को बनाए रखने का संदेश दिया। सूरत शहर-जिलों में विविध समूह बैठकों के बाद निषाद पार्टी की टीम रविवार
को दोपहर के बाद अंकलेश्वर के लिए रवाना हो गई। अंकलेश्वर में देऱ शाम समाज के साथ बैठक करने के पश्चात सोमवार को सुबह अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी।

धर्म नगरी प्रयागराज से चलकर औद्योगिक नगरी गुजरात दौरे पर आये उरुवा ब्लाक प्रमुख पप्पू गौतम ने अपने क्षेत्र के प्रयागराज, मिर्जापुर, भदोही एवं वाराणसी जिलों के हजारों की संख्या में रह रहे उत्तर भारतीय समाज के संबंधियों एवं बंधुओं के साथ गहनता पूर्वक विचार-विमर्श कर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर गुजरात में भी बेजीपी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की सलाह दी।

समूह बैठकों के बाद शहर के पाल-रांदेर में भव्य सभा का आयोजन किया गया, जिसमें निषाद समाज के अलावा उत्तर भारतीय समाज के अजय सिंह, गुड्डू सिंह, नरेन्द्र गिरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपिस्थत रहे। इस दरम्यान एकलव्य सेवा मंडल सहित अनेकों मंडलों के अग्रणियों ने अपने लोकलाडले नेता का उत्साह के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button