
शिक्षा-रोजगार
श्रीमती सावित्रीबाई फुले शाला नं-47 में मनाया गया “राष्ट्रीय विज्ञान दिन”
सूरत। श्रीमती सावित्रीबाई फुले शाला नं 47 नवागाम सूरत में आज 28 फरवरी सोमवार को “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” के अवसर पर कक्षा-6 से 8 के बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता, क्यूज प्रतियोगिता,चित्रकला प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
इन सभी प्रतियोगिताओं के मार्गदर्शक शिक्षक आनंद सर, महेंद्र खैरनार सर, रंजनाबेन, किरणबेन, सरिताबेन, सुनीताबेन, अश्विनीबेन थे। इस तरह बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस” मनाया।