
राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा में राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )।उदयपुर राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा में आज राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन रखा गया। आयोजन मे भाग लेने वाले स्वयंसेवक छात्र छात्रा कड़ाके की ठंड के बावजूद अपने दूरस्थ घरों से प्रातः 10 बजे से पूर्व महाविद्यालय पहुँच गये।
शिविर के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय प्राचार्य डा नवीन कुमार झा ने एक दिवसीय शिविर को एन एस एस कार्यक्रमो का आधार बताते हुए छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना के भूतपूर्व कार्यक्रम अधिकारी सहायक आचार्य सरोज कुमार ने एक दिवसीय शिविर की महत्ता एवं छात्रो द्वारा सीखे जाने वाले कोशल एवं सेवाकार्यो पर प्रकाश डाला।
उद्घाटन सत्र मे महाविद्यालय पुस्तकालय अध्यक्ष डा संजीव भटनागर ने छात्र छात्राओं के जीवन मे पुस्तकों के महत्व एवं छात्र छात्राओं द्वारा अध्ययन मे परस्पर सहयोग एव सहभागिता के महत्व से सभी को अवगत कराया। शिविर मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
आशुभाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर किरण जोशी, द्वितीय स्थान पर इन्दिरा आमेटा एवं तृतीय स्थान पर विष्णु खटीक रहे।आशुभाषण प्रतियोगिता का विषय कोरोना का छात्र जीवन पर दुष्प्रभाव एवं निराकरण के उपाय था। छात्र छात्राओं द्वारा अलग अलग ग्रुपो मे स्वरचित स्लोगन भी लिखे गए। छात्र छात्राओं द्वारा वृक्षों की पिलाई एव महाविद्यालय परिसर एव निकटस्थ गांव मे श्रमदान किया एवं नागरिको को कोरोना के बचाव हेतु अपनाए जाने वाले उपायों की जानकारी दी।
कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल ढोली द्वारा उपस्थित सभी शैक्षणिक एव अशैक्षणिक अधिकारियों, कर्मचारियो एवं छात्र छात्राओं के प्रति राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया। शिविर का समापन राष्टगान के साथ हुआ।