मां वैष्णो देवी के धाम श्री वैष्णों द्वारा में नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा
सूरत। सिटीलाइट तेरापंथ भवन के सामने स्थित मां वैष्णो देवी के धाम श्री वैष्णों द्वारा में नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। वैष्णो देवी मां की असीम कृपा से 29 सालों से चली आ रही परंपरा के अनुसार चारों दिशाओं के भूदेवताओं द्वारा वैदिक मंत्रो से मां वैष्णो देवी की सोडषो उपचार पूजा-अर्चना, अलौकिक शृंगार, भजन कीर्तन सहित कई अनुष्ठान किए जाएंगे।
श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ पठात्मक हेतु कलश शोभायात्रा सोमवार, 26 सितंबर सुबह 7 बजे प्रारंभ होगी। जो प्रेमप्रकाश आश्रम, अशोकपान की दुकान के पीछे से अग्रसेन भवन होते हुए मां के स्थल तक पहुंचेंगे। यज्ञ में यज्ञाचार्य गोपाल शास्त्री एवं अन्य साथी मंत्रोच्चार करेंगे। त्रिकुट सुंदरी राज राजेश्वरी माता वैष्णोदेवी का प्रतिदिन अलौकिक शृंगार किया जाएगा।
जिसमें सोमवार को पुष्पहार से, मंगलवार को श्रीफल से, 28 सितंबर को फलों से, 29 सितंबर को लौंग-इलायची से, 30 को पान सुपारी से, 1 अक्टूबर को सूखे मेवा से, 2 अक्टूबर को नोटों से, 3 अक्टूबर भोग और 4 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे कन्यापूजन और शाम 7 बजे से महाप्रसाद रहेगा। जिसमें सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं।