सूरत सेंट्रल बस स्टेशन के बगल में नए सिटी बस टर्मिनल का उद्घाटन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा
रेलवे स्टेशन टर्मिनल से बीआरटीएस-सिटी बस के जरिए रोजाना करीब 20 हजार यात्री सफर करते हैं
सूरत के सेंट्रल एसटी बस स्टेशन के बगल में 5 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में सूरत महानगरपालिका द्वारा संचालित बीआरटीएस और सिटी बस सेवा के लिए नए सिटी बस टर्मिनल का गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने उद्घाटन किया। सूरत रेलवे स्टेशन पर सिटको द्वारा रेलवे स्टेशन विकास कार्य (मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब) प्रगति पर है। सूरत महानगरपालिका, जिला पंचायत और सूरत पुलिस विभाग की एक टीम ने स्टेशन के बगल में मौजूदा सिटी बस टर्मिनल का विकल्प स्थापित करने का निर्णय लिया है। रेलवे स्टेशन और सेंट्रल बस स्टेशन के आसपास भारी ट्रैफिक को रोकने के लिए जीएसआरटीसी सेंट्रल बस स्टेशन बनाया गया है। प्रयासों के बाद नए सिटी बस टर्मिनल को चालू कर दिया गया है।
सूरत शहर भारत का सबसे तेजी से बढ़ता शहर
इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि सूरत शहर भारत का सबसे तेजी से बढ़ता शहर है। हजारों यात्रियों की आवाजाही के कारण सूरत रेलवे स्टेशन, एसटी बस स्टेशन और सिटी बस स्टेशन पर यातायात का भार है। जिला पंचायत की भूमि पर नया सिटी बस टर्मिनल खुलने से रेलवे स्टेशन परिसर के आसपास यातायात की भीड़ कम होगी तथा नागरिकों के समय और ईंधन की भी बचत होगी।
यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं और आधुनिक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने का प्रयास
उन्होंने कहा कि सूरत प्रशासन राज्य सरकार के मार्गदर्शन में यात्रियों को विभिन्न सुविधाएं और आधुनिक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सूरत की बीआरटीएस और सिटी बस प्रणाली शहरी परिवहन के आदर्श उदाहरण हैं, जबकि सूरत की सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल होती जा रही हैं।
सूरत में 2014 में बीआरटीएस और 2016 में सिटी बस सेवा शुरू की गई थी
उल्लेखनीय है कि सूरत में 2014 में बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) और 2016 में सिटी बस सेवा शुरू की गई थी, जो आज 58 मार्गों और 875 बसों के माध्यम से यात्रियों को उत्कृष्ट परिवहन सुविधाएं प्रदान करती है। रेलवे स्टेशन टर्मिनल से सिटीलिंक बस सेवा प्रातः 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक निरंतर चलती है। जहां से कुल 26 रूटों पर 353 बसों के माध्यम से प्रतिदिन 4500 ट्रिप संचालित की जा रही हैं। तदनुसार, हर मिनट लगभग चार बसें गुजर रही हैं। रेलवे स्टेशन टर्मिनल से बीआरटीएस-सिटी बस के जरिए रोजाना करीब 20 हजार यात्री सफर करते हैं। बस सेवाओं के माध्यम से यात्रियों को सुगम और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलता है।
इस अवसर पर महापौर दक्षेश मावाणी, विधायक अरविंद राणा, प्रवीण घोघारी, मनपा आयुक्त शालिनी अग्रवाल, पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गेहलोत, पार्षद, विभिन्न मनपा समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्य, नगर पालिका कर्मचारी, बीआरटीएस-सिटी बस लिंक कर्मचारी एवं यात्री उपस्थित थे।