राज्य के 8 महानगरों सहित कुल 27 शहरों में लागू रात्रि कर्फ्यू 4 फरवरी तक यथावत रहेगा
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कोर कमेटी की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए
राज्य के 8 महानगरों सहित कुल 27 शहरों में लागू रात्रि कर्फ्यू 4 फरवरी तक यथावत रहेगा। इसके अलावा, होटल और रेस्टोरेंट को होम डिलिवरी की सेवा 24 घंटे चालू रखने की छूट दी गई है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में राज्य में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए उक्त निर्णय लिए गए। राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने राज्य के 8 महानगरों समेत कुल 27 शहरों में रात्रि कर्फ्यू लागू करने सहित कई अहम निर्णय किए हैं।
वर्तमान में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर और गांधीनगर सहित कुल आठ महानगरों में रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है।
मुख्यमंत्री ने इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमण की ज्यादा पॉजिटिविटी दर वाले आणंद, नड़ियाद, सुरेन्द्रनगर, ध्रांगध्रा, मोरबी, वांकानेर, धोराजी, गोंडल, जेतपुर, कालावड़, गोधरा, विजलपोर (नवसारी), नवसारी, बिलीमोरा, व्यारा, वापी, वलसाड़, भरुच और अंकलेश्वर समेत कुल 19 शहरों में भी 29 जनवरी, 2022 से प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू करने का निर्णय किया है।
रात्रि कर्फ्यू की 29 जनवरी की सुबह 6 बजे पूरी होने जा रही समयावधि को 4 फरवरी, 2022 तक बढ़ाया गया है। जिसके अनुसार, अब 8 महानगरों के अलावा 19 शहरों में 29 जनवरी से प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के रात्रि कर्फ्यू का अमल 4 फरवरी तक किया जाएगा।
भूपेंद्र पटेल ने कोर कमेटी की बैठक में मंत्रियों एवं वरिष्ठ सचिवों के साथ कोरोना की स्थिति की सर्वग्राही समीक्षा करते हुए दूसरे अहम निर्णय भी किए हैं। इन निर्णयों के अनुसार होटल एवं रेस्टोरेंट द्वारा दी जाने वाली होम डिलीवीरी की सुविधा अब 24 घंटे चालू रखी जा सकती है।