गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सांसद मनसुख वसावा ने बीजेपी में टिकट को लेकर ट्वीट कर बड़ी बात कहीं है। मनसुख वसावा ने ट्वीट किया कि, ‘गुजरात विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया गुजरात प्रदेश संसदीय बोर्ड द्वारा गांधीनगर में चल रही है। मैंने और मेरी बेटी प्रीतिबेन वसावा ने भी उम्मीदवारी की मांग की थी लेकिन मौजूदा सांसद-विधायक के परिवार को टिकट नहीं देने का पार्टी का फैसला है।
साथ ही मनसुख वसावा ने दो ट्वीट कर कहा कि, ‘हम फैसले को अहम मानेंगे और पार्टी के आदेश के मुताबिक काम करेंगे। नांदोद विधानसभा और डेडियापाडा विधानसभा के उम्मीदवारों के लिए संसदीय बोर्ड के पास पैनल के नाम गए हैं।’
ગુજરાત વિધાનસભાના ભારતીય જનતા પાર્ટીના ઉમેદવારોની પસંદગી પ્રક્રિયા ગુજરાત પ્રદેશ પાર્લામેન્ટરી બોર્ડ દ્વારા ગાંધીનગર મુકામે ચાલુ છે. મેં તથા મારી દીકરી પ્રીતિબેન વસાવા એ પણ ઉમેદવારી માટે માંગણી કરી હતી પરંતુ ચાલુ MP – MLA ના પરિવારને ટિકિટ આપવામાં નહીં આવે એવો પાર્ટીનો નિર્ણય છે.
— Mansukh Vasava MP (@MansukhbhaiMp) November 4, 2022
वहीं एक अन्य ट्वीट में मनसुख वसावा ने कहा, ‘पार्टी जिस पर फैसला करेगी हम उसे जीताएंगे और बाकी सभी नेताओं को भी पार्टी का उम्मीदवार और बीजेपी को जीताने के लिए काम करना चाहिए।
જે નિર્ણયને અમે શિરોમાન્ય ગણી પાર્ટીના આદેશ મુજબ કામ કરીશું.
નાંદોદ વિધાનસભા તથા ડેડીયાપાડા વિધાનસભાના ઉમેદવારો માટે પાર્લામેન્ટરી બોર્ડ સમક્ષ પેનલના નામો ગયા છે.
— Mansukh Vasava MP (@MansukhbhaiMp) November 4, 2022
यहां बता दें कि बीजेपी की तीन दिवसीय संसदीय बोर्ड की बैठक चल रही है। जिसमें पहले दिन 13 जिलों की सभी 47 सीटों पर चर्चा हुई। जबकि आज 58 सीटों के उम्मीदवार के नाम पर मंथन होगा। जिसमें गांधीनगर में 5, मेहसाणा में 7, अमरेली में 5 और बोटाद में 2, अहमदाबाद में 5, भावनगर में 7 और खेड़ा में 6 पर चर्चा होगी। साथ ही पंचमहल की 5, नवसारी की 4, भरूच की 5 और जामनगर की 5 सीटों पर भी चर्चा होगी।