
जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों ने किया सूरत का दौरा
सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यायवरण को लेकर बनाये गए नए जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल दिल्ली से बुधवार को सूरत आया। गुजरात पॉलुशन कण्ट्रोल बोर्ड के अधिकारियों के साथ जल मंत्रालय के एडवाइजऱ बी.बी. बर्मन और उनकी टीम ने पांडेसरा स्थित लक्ष्मीपति मील का दौरा किया। उनका स्वागत लक्ष्मीपति ग्रुप के राकेश सरावगी ने किया।
लक्ष्मीपति ग्रुप के संजय सरावगी ने बताया कि अपने विजिट के दौरान अधिकारियों ने पूरी मील का भ्रमण किया एवं कपड़े की पूरी प्रोसेस को करीब से देखा एवं समझा। इस दौरान उन्होंने पानी बचाने, प्रदूषण कम करने, पर्यायवरण की सुरक्षा हेतु मील में लगी आधुनिक मशीनों आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की। अपने दौरे के दौरान टीम ने नयी टेक्नोलॉजी के जरिये पानी को बचाना, काम मे आये पानी को रीयूज लेना एवं कम पानी में अधिक उपयोग आदि के बारे में समझा।



