
अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा आजादी की 75 वी स्वतन्त्रता दिवस -अमृत महोत्सव पर विविध आयोजन
अग्रवाल विकास ट्रस्ट – सूरत प्रांगण, महाराजा अग्रसेन भवन, सिटीलाईट पर आजादी की 75वी वर्षगांठ – अमृत महोत्सव का विशिस्ट आयोजन सम्पन्न हुआ।
ट्रस्ट अध्यक्षश्री सुभाष अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आगाज प्रातः 10:30 बजे, गार्ड ऑफ आनर परेड प्रस्तुति के साथ किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षश्री हरी कनोडिया, उपाध्यक्षश्री संजय सरावगी, सचिवश्री विनय अग्रवाल, सह-सचिवश्री राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्षश्री सुभाष पाटोदिया, सह-कोषाध्यक्षश्री राहुल अग्रवाल, कल्चरल कमेटी मार्गदर्शकश्री अर्जुनदास अग्रवाल, संयोजकश्री प्रमोद पोद्दार व प्रकाश मोर, कार्यक्रम संयोजकश्री बजरंगलाल अग्रवाल सह सम्पूर्ण समाज के अन्य अग्रणी उपस्थित रहे।
सभी उपस्थित जनो द्वारा राष्ट्रगान किया गया एवं भारतमाता के ऊर्जाशील जयघोष के बीच, वीर शहीदों को नमन किया गया।इसी उपलक्ष मे, ट्रस्ट युवा एवं महिला शाखा द्वारा अग्रसेन भवन द्वारका हाल मे, देशभक्ति से ओत-प्रोत, विविध व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जो आज के अमृत महोत्सव को अतुलनीय जीवंत बनाने मे सहायक रहा।
अंत मे ट्रस्ट अध्यक्षश्री, उपाध्यक्षश्री एवं अन्य द्वारा युवा – महिला शाखा का उत्साह वर्धन उपरांत स्वरूचि भोज के साथ, समारोह का समापन किया गया।