
अनूप मंडल के ख़िलाफ़ शिकायत पत्र पर सुरत पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने जाँच कर कार्यवाही का दिया आश्वासन
जैन समाज सुरत की तरफ़ से एक प्रतिनिधि मंडल हितेश संकलेचा ,राजेश सुराणा,नरेश मेहता और युवराज जैन के नेतृत्व में सुरत पुलिस कमिश्नर अजय तोमर जी से मिला ।प्रतिनिधि मंडल से राजेश सुराणा और हितेश संकलेचा ने अनूप मंडल की असामाजिक गतिविधियों ,जैन धर्म के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार ,और जैन साधु संतो और जैन समाज के लोगों को अनूप मंडल द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत सुरत पुलिस कमिश्नर के समक्ष विस्तार से रखी ,कमिश्नर ने पूरे शिकायत पत्र को पढ़ा और पूरी बात सुनी ,और कहाँ कि मैं जैन धर्म और भगवान महावीर के अनुयायियों के बारे में जानता हूँ,जैन समाज करुणा और परोपकार और सेवा भावी समाज हैं,किसी भी असामाजिक तत्व से जैन समाज को परेशान होने की ज़रूरत नहीं ।और मैं आश्वस्त करता हूँ कि इस प्रकरण की जल्द जाँच करवाकर उचित कार्यवाही की जाएगी ।उन्होंने प्रतिनिधि मंडल द्वारा शिकायत पत्र में अनूप मंडल द्वारा अवांछित गतिविधियों और जैन धर्म और समाज के ख़िलाफ़ हो रहे मिथ्या प्रचार की जाँच हेतु डी॰सी॰पी॰ (डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस )को सुपुर्द किया ।सुरत पुलिस कमिश्नर श्री द्वारा नियुक्त अधिकारी जल्द इस प्रकरण की जाँच करेंगे और उसके बाद आगे की कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
इसके उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने ऑल इंडिया जैन माईनोरिटी के अध्यक्ष ललित गांधी से फ़ोन पर बात कर सुरत में पुलिस कमिश्नर के समक्ष दिए गए शिकायत पत्र की जानकारी दी ,श्री ललित गांधी ने हितेश संकलेचा से कहाँ कि आज अनूप मंडल हमारे जैन समाज के ख़िलाफ़ अनर्गल प्रचार कर रहा हैं,इस हेतु जैन समाज को अपने ख़िलाफ़ ऐसी असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु निरंतर प्रयास करना होगा ।