सूरत, सूरत में राजस्थान के लाखों लोग रहते है, इन्ही लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था राजस्थान महासभा द्वारा राजस्थान दिवस के मौके पर रविवार, 27 मार्च को “म्हारो मान राजस्थान” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जायेगा। सभा ने बताया की इस अवसर पर सूरत की धरा पर ऐतिहासिक कार्यक्रम किया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन गोड़ादरा स्थित राधा माधव टेक्सटाइल के पास मरुधर मैदान में शाम छ. से किया जायेगा।
कार्यक्रम में राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोक गायक प्रकाश माली एवं आशा वैष्णव अपनी कला की प्रस्तुति देंगे।आयोजन में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए राजस्थान की संस्कृति का जिवंत चित्रण किया जायेगा। आयोजन का उद्देश्य सभी राजस्थानी लोगों को एकजुट करना एवं पुरातन संस्कृति के बारे में बताना है।
पोस्टर का हुआ विमोचन
राजस्थान सभा द्वारा आयोजन के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को सभा के राधा माधव मार्किट स्थित कार्यालय में शाम सात बजे किया गया। विमोचन के समय सभी ने “म्हारो मान राजस्थान” के नारे लगाए। सभा द्वारा पोस्टर का विमोचन कर कार्यक्रम का आगाज कर दिया एवं जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया।
इस मौके पर राजस्थान महासभा के संजय सरावगी, कैलाश हाकिम, राजू चौधरी, दिनेश राजपुरोहित, साँवरमल बुधिया, प्रमोद पोद्दार, राहुल अग्रवाल सहित अनेकों संघठनों के पदाधिकारी एवं अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
महिलाओं ने दिखाया उत्साह
आयोजन में महिलाओं ने भी अपना उत्साह दिखाया। महिलाओं की मीटिंग का आयोजन बुधवार को किया गया, जिसमें अनेकों महिला संघटनों एवं महिलाओं से भाग लिया। महिलाओं द्वारा अनेकों सुझाव भी दीये गये। महिलाओं ने भी आयोजन में अधिक से अधिक महिला शक्ति को एकत्रित करने की जवाबदारी ली।