
“नवोदित भारत” का हुआ आयोजन
सूरत। अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा सिटीलाईट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में सोमवार को आजादी का अमृत-महोत्सव वर्ष मनाते हुए “नवोदित भारत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट की युवा एवं महिला शाखा द्वारा टेक्नो कम थियेटर द्वारा देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
जिसमें लेजर शो के साथ देश के तमाम शहीदो एवं महापुरुषों व अग्र-समाज के विभूतियों को उनके आजादी पूर्व व बाद में, देश के प्रति दिये गए योगदान को बखूबी स्मरण व प्रदर्शित किया गया।
इससे पूर्व ट्रस्ट द्वारा ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया एवं राष्ट्रीय गान व भारत माता की सामूहिक जय-घोष के साथ वीर सपूतों व शहीदों को भावपूर्वक स्मरण किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष संजय सरावगी, उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, सचिव राजीव गुप्ता, सह-सचिव अनिल शोरेवाला, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, सह-कोषाध्यक्ष शशीभूषण जैन, कार्यक्रम संयोजक बजरंगलाल अग्रवाल, ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्षगण, युवाशाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, महिलाशाखा अध्यक्षा सुधा चौधरी सहित अन्य गणमान्य व विशिष्टजन उपस्थित रहे।