
स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर ‘निकेतन युवा महोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन
सूरत। वराछा कमल पार्क में स्थित अर्चना विद्या निकेतन विद्यालय में स्वामी विवेकानंद के 160वीं जयंती के उपलक्ष में ‘निकेतन युवा महोत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर विद्यार्थियों के बीच भाषण, पेंटिंग तथा विवेकानंद के उद्घोष के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों का उत्साह काफी सराहनीय था।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य पाने में आसानी होगी बल्कि वे जीवन में महानतम लक्ष्य बना सकें। इस अवसर पर विद्यालय के ट्रस्टी धीरूभाई परडवा और प्रिंसिपल रजिता तुम्मा ने अपने अनमोल विचारों और प्रेरणादायक वचनों से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का संचालन छात्रा प्रगति पाण्डे और आयोजन शिक्षिका पुनिता झा द्वारा किया गया था।