‘हु छुं पोलियाना’ जीवन जीने की कला पर शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन
सूरत। वराछा कमल पार्क स्थित अर्चना विद्या निकेतन ओएसिस संस्था के मार्गदर्शन से ‘हु छुं पोलियाना’ पुस्तक शेयरिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे फैसिलिटेटर राजकन्या पाटिल और पुनीता झा के साथ विद्यार्थियोंने उत्साह पूर्वक भाग लिया। ‘हु छुं पोलियाना’ किताब पढ़ने के बाद विद्यार्थियों का प्रतिभाव दिल को छूने जैसा था । किसी कठिन परिस्थिति में अगर हम उसे एक सकारात्मक रूप में देखते हैं , तो वह मुश्किल स्थिति आसान हो जाती है और हम स्थिति को बदले बिना सकारात्मक स्थिति प्रस्तुत कर सकते हैं ।
स्कूल के प्राचार्या रजिता तुम्मा ने कहा , “आज के विद्यार्थियों में स्ट्रेस , निराशा , चिंता आदि दूर करने के लिए यह सेशन रामबाण साबित होगा।” सेशन के अंत में विद्यार्थियों से फीडबैक लिया गया था। इस अवसर पर विद्यालय के ट्रस्टी धीरूभाई परडवा ने सकारात्मक वचनों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया ।