शिक्षा-रोजगार
अर्पण हिंदी पाठशाला में तुलसी पूजन का आयोजन
वराछा स्थित योग वेदांत सेवा समिति द्वारा अर्पण हिंदी पाठशाला में तुलसी पूजन का आयोजन किया गया। छात्रों को भारतीय हिंदू धर्म की आध्यात्मिक और पौराणिक संस्कृति को संरक्षित करने के परिणामस्वरूप, तुलसी माता का महत्व समझाया गया। आदिकाल से चल रही पौराणिक परंपरा को चालू रखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
योग वेदांत सेवा समिति के सहकर्मियों जगदीशभाई, हिरेनभाई, धीरेनभाई, जिग्नेशभाई, अशोकभाई, राघवभाई और केतनभाई की मदद से कार्यक्रम सुचारू रूप से चलाया गया l प्रधानाचार्य रजिता तुम्मा ने योग वेदांत समिति का आभार प्रगट करते हुए आये अतिथियों को पुस्तक तथा स्मृति भेट देकर सन्मानित किया। ट्रस्टी धीरुभाई परडवा की ने विद्यार्थियों , शिक्षकों और अभिभावकों को तुलसी पूजन दिवस तथा क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।