ट्रांसपोर्ट से रिटर्न आए पार्सलों का अतिरिक्त शुल्क लगेगा
सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के पदाधिकारियों की बुधवार को एक बैठक हुई। जिसमें ट्रांसपोर्ट से रिटर्न आए पार्सलों पर अतिरिक्त शुल्क वसूल करने का निर्णय लिया गया हैं। यूनियन के अध्यक्ष अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, व प्रवक्ता शान खान ने बताया कि दीपावली के सीजन में बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट से पार्सल रिटर्न आ रहे हैं।
वर्तमान परिस्थितियों में ट्रांसपोर्ट द्वारा बुकिंग न लेने के कारण रोजाना लगभग 25 से 30 फीसदी पार्सल रिटर्न आ जा रहे हैं। कई बार तो एक ही पार्सल को 3 से 4 बार ट्रांसपोर्ट ले जाने के बाद कही बुकिंग हो पा रही हैं। व्यापारियों द्वारा रिटर्न पार्सल पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं दिया जा रहा हैं। जिसके कारण मजदूरों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा हैं। अतः यूनियन द्वारा निर्णय लिया गया हैं कि अब सभी रिटर्न आए पार्सलों पर व्यापारियों को अतिरिक्त शुल्क चुकाना होगा। जिस रिटर्न पार्सल का अतिरिक्त शुल्क नहीं दिया जाएगा वो पार्सल मजदूर नहीं उठाएंगे।