
धर्म- समाज
“क्रेजी डे आउट थीम” पर नव वर्ष के उपलक्ष्य में पिकनिक का आयोजन
अग्रवाल विकास ट्रस्ट सर्जित महिला शाखा द्वारा नववर्ष के आगमन के उपलक्ष्य में मंगलवार 21 दिसंबर को “क्रेजी डे आउट “थीम पर “ला कासा रिजॉर्ट” में पिकनिक का आयोजन किया गया। जिसमें 350 से भी ज्यादा महिलाओं ने रेड एंड वाइट ड्रेस कोड में बड़े उत्साह से शिरकत की। महिलाओं ने सभी एक्टिविटीज में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पिकनिक का आनंद उठाया।
महिला शाखा अध्यक्षा बबीता अग्रवाल ने बताया कि महिलाओं के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें विजेताओं को 250 से भी अधिक उपहारों से पुरस्कृत किया गया।पिकनिक को सफल बनाने में इस प्रोग्राम की संयोजिका सोनिया गोयल, राखी जैन, वीना जैन, दीपाझुनझुनवाला, शालिनी चौधरी का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर महिला शाखा अध्यक्षा बबीता अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।