बिजनेस

31 जुलाई को होगी PIPASA NX की शानदार ओपनिंग

मुंबई। फास्ट फूड के क्षेत्र मे मुम्बई उपनगर मे गोयल शापिंग सेन्टर बोरिवली वेस्ट स्टेशन के पास “पिपासा लस्सी & स्नैक्स” की दुकान 1980 मे स्व बाबू भगवती सिंह ने स्थापित किया था,जो आज काफी पॉपुलर ब्रांड बन चुका है।

मंडपेश्वर मेट्रो के पास लिंक रोड बोरिवली वेस्ट मे रवि सिंह व ब्रह्मदेव सिंह ने अविराही होम विल्डिगं मे PIPASA NX आगामी 31 जुलाई को ओपनिंग हो रहा है ,जिससे आसपास के फास्ट फूड प्रेमियों के लिए खुशी व अवसर की बात है। इस होटल का फूड टेस्टिंग एक सप्ताह से चल रहा है ।जायका लेने के लिए शहर के प्रमुख लोगो का आना जाना लगा है ।

28 जुलाई की शाम को समाज सेवक रत्नाकर मिश्र , वरिष्ठ पत्रकार शिवपुजन पाण्डेय , समाजसेवी राजेश मिश्र, उभामो भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह , महामंत्री कमलेश दुबे , मनसे शाखा प्रमुख धीरज शुक्ल मैं विभिन्न प्रकार के फास्ट फूड का जायका लिया।

ओनर रवि सिंह व ब्रह्मदेव सिंह ने उपस्थित रहकर होटल द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली चीजों के बारे में जानकारी दी। अंत में ब्रह्मदेव सिंह ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button