सूरत की सबसे चर्चित सीट पर प्रचार के लिए खुद मैदान में उतरे पीएम मोदी, पाटीदारों के गढ़ में AAP दे रही टक्कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में एक के बाद एक सभा संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाटीदारों के गढ़ सूरत का दौरा करने जा रहे हैं।
राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 नवंबर को सूरत आने वाले हैं। जिसके लिए सूरत बीजेपी की टीम कवायद में लगी हुई है। एयरपोर्ट से मोटा वराछा रूट पर पीएम मोदी का रोड शो होगा। साथ ही पाटीदारों के गढ़ वराछा में जनसभा होगी।
सूरत में रात भर रुकेंगे पीएम मोदी
गौरतलब है कि सूरत समेत गुजरात चुनाव में इस बार कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी मैदान में है। अब पाटीदार बहुल सीटों पर पीएम का रोड शो और जनसभाएं होंगी। मोटा वराछा में जनसभा के बाद पीएम मोदी सूरत में रात भी बिताएंगे। वे अगले दिन दोपहर 12 बजे तक सूरत में रहेंगे।
पिछली बार बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करना मुश्किल था
2017 के विधानसभा चुनाव में सूरत की वराछा सीट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। क्षेत्र में आंदोलन को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुए। बीजेपी को चुनाव प्रचार में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
हालांकि बीजेपी ने इस सीट को बरकरार रखा। देखना होगा कि इस बार कौन पाटीदारों का दिल जीतने में कामयाब होता है। बीजेपी, आप या कांग्रेस।