पीएम मोदी ने गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री ने गांधीनगर से कालूपुर स्टेशन तक वंदे भारत ट्रेन की सवारी की
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। उन्होंने गांधीनगर राजभवन में रात बिताई और आज गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के साथ गुजरात को एक और हाई स्पीड ट्रेन उपहार में दी।
PM @narendramodi is on board the Vande Bharat Express from Gandhinagar to Ahmedabad. People from different walks of life, including those from the Railways family, women entrepreneurs and youngsters are his co-passengers on this journey. pic.twitter.com/DzwMq5NSXr
— PMO India (@PMOIndia) September 30, 2022
प्रधानमंत्री ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर गांधीनगर-मुंबई रूट के लिए वंदे भारत ट्रेन का निरीक्षण किया। उसके बाद वह ट्रेन से कालूपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहे।
वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं
– जीएसएम या जीपीआरएस
– टच-फ्री स्लाइडिंग डोर
– सीसीटीवी कैमरे
– यात्री सूचना केंद्र
– वैक्यूम बायोटॉयलेट
– स्मोकिंग डिटेक्शन अलार्म
– 180 डिग्री घूमने वाली कुर्सी
– वाईफाई सुविधा
– विकलांगों के लिए विशेष शौचालय
कवच तकनीक से लैस पहली वंदे भारत ट्रेन
Vande Bharat 2.0: All set to serve the people of Gujarat and Maharashtra
Catch glimpses of the next-gen Vande Bharat Express to be flagged off by Hon’ble PM Shri @narendramodi today from Gandhinagar Capital Railway Station. pic.twitter.com/GWK9Ek1DfG
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 30, 2022
गुजरात में शुरू हुई इस वंदे भारत ट्रेन को पहली बार ‘कवच’ (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) तकनीक से लॉन्च किया जा रहा है। इस तकनीक की मदद से दो ट्रेन दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इस तकनीक को भारत में ही विकसित किया गया है, जिससे इसकी लागत बहुत कम है।
ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है
आधुनिक तकनीक की बात करें तो इस ट्रेन में बेहतर ट्रेन नियंत्रण प्रबंधन के लिए लेवल- II सेफ्टी इंटीग्रेशन सर्टिफिकेशन, कोच के बाहर रियर व्यू कैमरा सहित 4 प्लेटफॉर्म साइड कैमरा, सभी कोचों में फायर डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम और इलेक्ट्रिकल में एयरोसोल आधारित फायर डिटेक्शन एंड सप्रेशन सिस्टम है। कक्ष और शौचालय। बेहतर अग्नि सुरक्षा उपाय इस्तेमाल किए गए हैं।