
सूरत
आढतिया कपडा एसोसिएशन सूरत के नये कार्यालय में पूजा संपन्न
सूरत। आढतिया कपडा एसोसिएशन सूरत के नये कार्यालय 205 दि राजहंस इंपीरिया ( ओल्ड किन्नरी टाकीज़) में कार्यालय प्रवेश की पूजा दोपहर 3.30 बजे संपन्न हुई। संस्था के कोषाध्यक्ष श्री झाबरमल गोयल यजमान की भूमिका में रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रहलाद कुमार अग्रवाल, सेक्रेटरी महेश चंद जैन, सह सचिव सुदर्शन मातनहेलिया, सदस्य अजय कुमार अग्रवाल, राजीव ओमर, प्रेम कुमार अग्रवाल, केदार नाथ अग्रवाल एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। अनुभवी पंडित ने विधिवत पूजा – आरती कर सभी को आशीर्वाद दिये। इस अवसर पर सदस्य राजीव ओमर ने राम दरबार की मूर्ति श्री अध्यक्ष जी को भेट कर स्वागत किए। अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।