
नीट क्वालीफाई कर एमबीबीएस के लिए चयन हुए प्रसून तिवारी
जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित जगजीवनपट्टी निवासी संतोष तिवारी के छोटे पुत्र प्रसून तिवारी ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा नेट क्वालीफाई करके एमबीबीएस के लिए अपना चयन पक्का कर लिया है।
उमा बैजंती पब्लिक स्कूल, शाहपुर के मेधावी छात्र रहे प्रसून ने 720 में से 617 अंक प्राप्त कर नीट क्वालीफाई किया है। इसके पहले उनके बड़े भाई ऋषभ तिवारी का भी एमबीबीएस के लिए चयन हो चुका है।
एमबीबीएस के लिए प्रसून का चयन होने पर उमा बैजंती पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुनील चौबे, , प्रिंसपल अशोक कुमार शुक्ला, बिपिन सिंह , जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अनिल यादव , जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, ब्लाक इकाई प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर मंत्री रायसाहब यादव, अध्यापक दीप नारायण यादव, एडवोकेट हीरालाल यादव,प्रमोद चौबे समेत अनेक गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।