
प्रवीन खंडेलवाल करेंगे आज से नौ दिन का यम नियम अनुष्ठान
आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 दिवसीय अनुष्ठान करने से प्रेरणा लेकर देश के सबसे बड़े व्यापारी नेता तथा कनफ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल भी आज 14 जनवरी से 9 दिन का यम नियम अनुष्ठान करेंगे।
इस अनुष्ठान का प्रारंभ 14 जनवरी को दोपहर 11.30 बजे अभिजीत मुहूर्त में एक संकल्प एवं श्री राम की पूजा से यह अनुष्ठान शुरू होगा। श्री खंडेलवाल को संकल्प दिलाने तथा श्री राम की विधिवत पूजा के लिए महाकाल की नगरी उज्जैन से प्रसिद्ध वेद मर्मज्ञ आचार्य श्री दुर्गेश तारे को आमंत्रित किया गया है।
किसी भी अनुष्ठान को करने के बारह नियम बताये गये हैं जिनमें 1 – भूमि शयन करना 2 – ब्रह्मचर्य का पालन करना |3 – मौनव्रत धारण करना या बहुत कम बोलना
4 – गुरु की सेवा करना 5 – त्रिकाल स्नान करना 6 – पाप करने बचना (दंभ)|
7 – आहार शुद्धि 8 – नित्य दान करना अनुष्ठान के समय में 9 – स्वाध्याय |10 – नैमित्तिक पूजा करना 11 – इष्ट गुरु में विश्वाश करना तथा 12 – नाम जपना।
श्री हनुमान जी के परम भक्त खंडेलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल अनुष्ठान की घोषणा से उत्साह और प्रेरणा मिली कि यह दिन जीवन में फिर कभी दोबारा नहीं आयेंगे और इसीलिए क्यों न यम नियम का पालन किया जाये जिससे आत्मशुद्धि हो और वो भी श्री राम जी के काज में और इसीलिए निश्चय किया कि इस अनुष्ठान को अवश्य करना चाहिए। राम जी का काज राम ही जानें । राम भक्त श्री हनुमान जी कृपा कर इसको निर्विघ्न पूरा करेंगे, ऐसा दृढ़ विश्वास है ।