सूरत: राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में 23 नवंबर को सूरत में प्री-वाइब्रेंट फ्यूचर रेडी 5एफ टेक्सटाइल सेमिनार को लेकर जिला कलेक्टर आयुष ओक की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
करीब 550 उद्यमियों ने पंजीकरण कराया
जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित परिषद में कलेक्टर ने कहा कि जनवरी 2024 में गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 का आयोजन किया गया है। जिसके एक भाग के रूप में राज्य सरकार, एसोचैम और चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से टेक्सटाइल हब माने जाने वाले सूरत में फ्यूचर रेडी 5एफ: गुजरात का टेक्सटाइल विजन फोर विकसित भारत की थीम पर प्री-वाइब्रेंट टेक्सटाइल समिट आयोजित किया जाएगा। जिसमें करीब 550 उद्यमियों ने पंजीकरण कराया है।
इनकी रहेंगी उपस्थिति
जिला कलक्टर ने बताया कि 2047 में विकसित भारत के लिए टेक्सटाइल का क्या विजन होगा, इसके लिए कपड़ा विशेषज्ञ प्रधानमंत्री के 5एफ विजन – फार्म से फाइबर – फाइबर से फैब्रिक – फैब्रिक से फैशन – फैशन से फॉरेन पर भाषण देंगे। इस प्री-वाइब्रेंट समिट में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रपटेल, भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूषगोयल, रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शनाबेन जरदोश, गृह राज्य मंत्री हर्षभाई सांघवी सहित गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी शामिल होंगे।
तीन सत्रों में होगा सेमिनार
तीन सत्रों में होने वाले सेमिनार में नेशनल ट्रेड काउंसिल एसोचैम के चेयरमैन सोहेल नथवानी विकसित भारत के लिए गुजरात टेक्सटाइल वीविंग, फोम लूम्स की ओर से लीडिंग एज टेक्सटाइल इंफ्रास्ट्रक्चर पर प्रशांत अग्रवाल और वीवीआईजी ट्रेडिशन टेक्नोलॉजी पर सीनियर कंसल्टेंट सूर्यदेव मुखर्जी मार्गदर्शन देंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस सेमिनार में देश की अग्रणी टेक इंडस्ट्री के बीच मौजूद औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधक और प्रतिनिधि भी इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।