
सूरत। राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में राजस्थान महासभा द्वारा आयोजित “म्हारो मान राजस्थान” कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही है। कार्यक्रम का आयोजन रविवार, 27 मार्च को गोड़ादरा स्थित राधा माधव टेक्सटाइल के पास मरुधर मैदान में शाम छः बजे से किया जायेगा।
कार्यक्रम में राजस्थान के सुप्रसिद्ध लोक गायक प्रकाश माली एवं आशा वैष्णव अपनी कला की प्रस्तुति देंगे। आयोजन में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए राजस्थान की संस्कृति का जिवंत चित्रण किया जायेगा। आयोजन का उद्देश्य सभी राजस्थानी लोगों को एकजुट करना एवं पुरातन संस्कृति के बारे में बताना है।
कार्यक्रम के मीडिया प्रकोष्ठ के कपीश खाटूवाला व रामकिशन चौधरी ने बताया की आयोजन को लेकर प्रवासी राजस्थानी लोगों द्वारा अपने-अपने समाज, विस्तार आदि में प्रतिदिन बैठक कर रहे है एवं सभी लोगों की भागेदारी सुनिश्चित कर रहे है। आयोजन की सफलता के लिए सूरत शहर की प्रवासी राजस्थानी लोगों की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं, विभिन्न सोसायटियों आदि द्वारा बैठक कर रणनीति बनाई जा रही है। आयोजन को लेकर पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओं ने भी अपना उत्साह दिखाया है। विभिन्न महिला संघटनों द्वारा भी मीटिंग की जा रही है एवं महिलाओं की भागेदारी सुनिश्चित की जा रही है।
वर्तमान में सूरत शहर में होने वाले सभी आयोजन में सभा के सदस्यों द्वारा “म्हारो मान राजस्थान” कार्यक्रम के बारे में बताया जा रहा है एवं शगुन के तौर पर पीला चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है। सभा द्वारा सूरत शहर की अधिकतर सोसायटियों, मंदिरों एवं सार्वजानिक स्थानों पर कार्यक्रम के बैनर लगाए गए है।
कार्यक्रम में युवा वर्ग को भी ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के प्रयास किये जा रहे है। आयोजन के तैयारियों को अंतिम रूप देने में अग्रणी सांवरमल बुधिया ,संजय सरावगी ,कैलाश हाकीम, विक्रम सिंह शेखावत, राहुल अग्रवाल, राजेंद्र चौधरी एवं जोन के प्रभारी मदन सिहाग, सजन महर्षि, गिरधारी राजपुरोहित सहित अनेकों कार्यकर्ता लगे है।