
गोगुन्दा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पारितोषिक वितरण
उदयपुर। गोगुन्दा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। स्कूल में छात्रों के बहुमुखी विकास एवं अनेक प्रवृति सिखाई जाती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी छात्र छात्राओं को पारंगत किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्कूल में वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी,जिसमें बच्चो द्वारा नृत्य और नृत्य नाटिका का मंचन किया गया।उपरोक्त कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। छात्र छात्राओं का उत्साह देखते बन रहा था। इस दौरान देहात कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री लाल सिंह झाला और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मांगीलाल गरासिया ने पुरुस्कार वितरण किए।
प्रधानाध्यापक रामकेश मीणा शिक्षाविद माधव लाल पालीवाल हीरालाल व्यास ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नारायण पालीवाल ,पूर्व सरपंच करण सिंह झाला उपसरपंच लालकृष्ण सोनी उपसरपंच प्रहलाद सिंह झाला दिलीप टेलर विनोद तेली ओम सिंह जसपाल सिंह उपस्थित रहे।