लिंबायत में पुत्र की आंखों के सामने पिता की सरेआम हत्या
युवती को छेड़ने वाले बदमाशों को डांटने पर किया हमला
लिंबायत में दिनोंदिन बदमाशों का खौफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन लूटपाट, मारपीट और राहगीरों से चाकू की नोंक पर लूटने की घटनाए सामने आती रहती है। परवतगाम के पास ममता सिनेमा के बाहर युवती को छेड़ने वाले बदमाशों को डांटा तो बदमाशों ने पिता पुत्र सहित तीन जनों पर जानलेवा किया। जिसमें बुरी तरह से घायल हुए अधेड़ की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गतरोज शाम को शिवाभाई भोजूभाई निकम बेटे यशवंत और दोस्त के साथ कपड़ा मार्केट से छूटने के बाद नाश्ता करने निकले थे। घर के पास नाश्ता करते समय कुछ बदमाश एक युवती को छेड़ रहे थे। जिससे शिवाभाई ने उन्हें डांटा तो बदमाश ने हमला कर दिया। बीच बचाव करने गए बेटे पर भी बदमाशों ने चाकू से हमला कर फरार हो गए।
शिवाभाई और उनके बेटे को तत्काल उपचार के लिए स्मीमेर अस्पताल भर्ती किया गया। जहां उपचार दौरान शिवाभाई की मौत हो गई। वहीं यशवंत की हालत नाजुक बताई जाती है। हमलावर 3 से 4 जन होने का जांच में बाहर आया है। लिंबायत पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
गौरतलब है कि कपड़ा मार्केट में साड़ी कटिंग का काम करने वाले शिवाभाई महारा@ट्र के निवासी थे और सालों से सूरत में बसे थे।