
पूज्य सूरत सिंधी पंचायत ने प्रतिभाशाली एवं मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया
सूरत। पूज्य सूरत सिंधी पंचायत द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह का आयोजन इस वर्ष भी रविवार, 14 सितम्बर 2025 को आनंद महल रोड, अडाजन स्थित सिंधु सेवा समिति स्कूल में किया गया। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि मनोहरलाल बजाज की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले समाज के लगभग 200 प्रतिभाशाली एवं मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में सूरत महानगर पालिका के भूतपूर्व स्टैंडिंग कमेटी अध्यक्ष अनिल गोपलाणी, सूरत सिंधी पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव गोपलाणी, सचिव घनश्याम खट्टर, उपाध्यक्ष नानक राम अटलानी, सह-सचिव गौरधन सताणी, कोषाध्यक्ष महेश टी. बुलचंदानी, ऑडिटर वासुदेवभाई साधवाणी, श्री झूलेलाल सिंधु सेवा यात्रा समिति ट्रस्ट के प्रमुख तिलोक थदानी, शोभाराम गुलाबरानी, हरीश टेवाणी, हरीश थदानी, प्रताप कमलाणी, महिला विंग की सदस्यगण तथा समाज के प्रतिष्ठित महानुभाव एवं गणमान्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के समापन पर अल्पाहार की व्यवस्था की गई।