
धर्म- समाज
“पुरवा सुहानी आई रे” सिंजारा उत्सव का हुआ आयोजन
सूरत, अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा सावन की हरियाली तीज के अवसर पर “पुरवा सुहानी आई रे” सिंजारा उत्सव का भव्य आयोजन सिटीलाईट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में किया गया।
आयोजन की शुरुआत में मुख्य अतिथि उर्मिला महेश अग्रवाल एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
इसके पश्चात् महिला शाखा सदस्यों द्वारा शिव-पार्वती विवाह की प्रस्तुति दी गयी एवं विविध प्रासंगिक लोक गीत, देशभक्ति-भाव गीत व नृत्य प्रस्तुत किए।
आयोजन में महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा पहन कर आयी थी। इस मौके पर महिला शाखा की अध्यक्षा सुधा चौधरी, उपाध्यक्ष शालिनी कनोडिया, सचिव राखी जैन सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहीं।