
Uncategorized
गोवा में आयोजित 9वीं ऑल इंडिया गोल्ड कप चैंपियनशिप 2025 में रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल विजेता बनी
सूरत के जहांगीराबाद स्थित रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने गोवा में आयोजित 9वीं ऑल इंडिया गोल्ड कप चैंपियनशिप 2025 में विजेता बनकर सूरत शहर का गौरव ब़ढाया है।
गोवा में आयोजित “डेवलपमेंट ऑफ इंडिया ऑर्गनाइजेशन” द्वारा आयोजित 9वीं ऑल इंडिया गोल्ड कप फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में अंडर 15 फुटबॉल वर्ग में रेडिएंट इंटरनेशनल स्कूल, जहांगीराबाद के विद्यार्थियों ने विजेता बनी। विद्यार्थियों को उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी को स्कूल ने बधाई दी।
स्कूल के प्रबंध निदेशक किशन मांगुकिया, केम्पस निदेशक आशीष वाघानी और प्रिन्सिपाल तृषार परमार ने विद्यार्थियों और उनके कोच मेहुल पटेल को भविष्य में ऐसी सफलता प्राप्त करने के लिए बधाई दी।