
राजस्थान युवा संघ राजस्थान का संस्कृति को आने वाली पीढ़ीयो तक पहुंचाने का प्रयास
माहेश्वरी भवन में राजस्थान समाज के सभी समाज, संस्था और मंडल अध्यक्ष और कार्यकारिणी की हुई बैठक
राजस्थान युवा संघ द्वारा राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित गुजराज महासंगम कार्यक्रम आगामी 30 मार्च को गोङादरा के मरुधर मैदान पर होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में महाआरती और घूमर का विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर परवत पाटिया स्थित माहेश्वरी भवन में राजस्थान समाज के सभी समाज, संस्था और मंडल अध्यक्ष और कार्यकारिणी की बैठक हुई।
कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए डॉ वीरेंद्र राजावत व आशीष अग्रवाल ने जब माहेश्वरी भवन में राजस्थान समाज के सभी समाज, संस्था और मंडल अध्यक्ष और कार्यकारिणी के सामने अपने उद्बोधन की पहली लाइन में कहा कि राजस्थान युवा संघ इतिहास रचने जा रहा है। तो उपस्थित सभी ने जय जय राजस्थान – जय जय गरवी गुजरात के नारों से पूरी सभा गुंजायमान हो उठी। उसके बाद कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को संभाल रहे आशीष अग्रवाल ने इस कार्यक्रम के बारे मेंग्राउंड की पूरी डिटेल समाज के बंधुओं के सामने रखी और संस्थाओं को इस कार्यक्रम रिलेटेड सभी कार्यों के लिए अलग अलग संस्थाओं का जवाबदारी में नाम लिखा।
संस्था के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि यह कार्यक्रम अपनी आन बान शान और संस्कृति को आने वाली पीढ़ीयो तक पहुंचाने का प्रयास है। राजस्थान से प्रख्यात कलाकार बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर जस्सू और पार्टी, कालबेलिया डांसर और लोक गायिका आशा सपेरा और घूमर गायिका कौशल्या रामावत द्वारा मरुधरा की संस्कृति को गुजरात की धरती पर प्रस्तुत किया जाएगा।
महिलाओ की इस कार्यक्रम में भागीदारी बढ़ाने और अपने लोक नृत्य से अपने बच्चों को जोड़ने के लिए 11000 महीला शक्ति एक साथ घूमर करके माताजी की महाआरती और जल संचय जन भागीदारी की शपथ लेकर विश्व रिकॉर्ड बनानें का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद संस्था के कोषाध्यक्ष रमेश राठी ने इस कार्यक्रम के लिए सहयोग करने की अपील की तथा समाज ने बढ़चढ़कर अपनी सहयोग राशि इस कार्यक्रम के निमित समर्पित करवाइ। अंत में सचिव जगदीश शर्मा ने उपस्थित सभी का धन्यवाद किया।