राजस्थान युवा संघ ने गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
राजस्थान युवा संघ पिछले 33 वर्षों से सामाजिक की सेवा में समर्पित
सूरत। राष्ट्र सर्वोपरि की भावना के साथ राजस्थान युवा संघ के कार्यालय का हुआ उद्घाटन एवं गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
राजस्थान युवा संघ पिछले 33 वर्षों से सामाजिक की सेवा में समर्पित है। जिसमें हॉस्पिटल का संचालन-मानव सेवा,जीव सेवा, आर्थिक दृष्टि से पिछड़े विद्यार्थियों के लिए शिक्षा ,गौ सेवा, धर्म-संस्कृति का प्रचार प्रसार व संवर्धन आदि कार्यों में सतत लगा हुआ है।
कार्यालय का नवीनीकरण- उद्घाटन
26 को राजस्थान युवा संघ के कार्यालय का नवीनीकरण- उद्घाटन हुआ तथा गणतंत्र दिवस समारोह भव्य रुप से मनाया गया।इसी उपलक्ष में डुंभाल नरेश श्री बालाजी महाराज की सवामणी भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया। राजस्थान युवा संघ के हजारों कार्यकर्ता अपने पारंपरिक परिवेश में कार्यालय पहुंचे और बड़ी धूमधाम से कार्यालय का उद्घाटन एवं गणतंत्र दिवस आयोजन संपन्न हुआ।
गणतंत्र दिवस का ध्वजारोहण संघ के अशोक गुर्जर एवं उनके साथ त्रिलोक राठी, जगदीश परिहार, लाल सिंह राजपुरोहित एवं द्वारका दास जी मारू आदि बङी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा सम्पन्न हुआ।
तत्पश्चात राजस्थान युवा संघ का उद्घाटन सांवर प्रसाद बुधिया एवं लिंबायत की लोकप्रिय विधायिका संगीता बेन पाटिल के हाथों संपन्न हुआ।
दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर भेंट
इसी दौरान S V पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं अनुशासन का परिचय दिया। साथ ही साथ राजस्थान युवा संघ के कार्यकर्ता कैलाश घोड़ावङ (कुमावत) ने संघ के माध्यम से दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर भेंट किये। कार्यक्रम में राजस्थान युवा संघ के भामाशाह व समाज के अग्रणी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने आगंतुक सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया व कार्यकर्ताओं ने सभी का खेश पहना कर स्वागत किया।
कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया
साथ ही साथ कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि संघ का हर कार्य राष्ट्र को समर्पित होगा और संघ समाज के अंतिम पंक्ति तक बैठे व्यक्ति के पास पहुंचने का प्रयास करेगा । कार्यक्रम के अंत में संघ के सचिव जगदीश शर्मा ने आए हुए सभी कार्यकर्ताओं व अतिथियों का आभार प्रकट किया।