राजस्थानी को बढ़ावा देने के लिए बॉलीवुड में राजस्थानी गाने भी हो कम्पोज : आशीष
लेकसिटी पहुंचे बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर आशीष खांडल
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के बाद सोमवार को बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर आशीष खांडल अपनी पत्नी गरिमा के साथ उदयपुर घूमने आए, आशीष यहां पांच सितारा होटल में ठहरे हैं। आशीष खांडल ने कहा कि लेकसिटी की खूबसूरती बहुत पसंद आई । यहां की फिजाओं में एक अलग ही पॉजिटिव फीलिंग आती हैं | उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें काम करने के लिए एवं घूमने के लिए उदयपुर आने का मौका मिलेगा तो वह जरूर आना चाहेंगे।
ग़ौरतलब है की आशीष ने बॉलीवुड के कई गानों का म्यूजिक कंपोज किया है, कई बॉलीवुड सिंगर शंकर महादेवन, जुबिन नौटियाल, अर्जित सिंह, अरमान मलिक, जोनिता गांधी, शकर अंकित तिवारी, एवं कई सिंगर के गानो का म्यूजिक कंपोज किया है। उनके द्वारा कंपोज किए गए गाने काफी वायरल हुए हैं, जिसमें फितूर, राहत, दिल बुद्धु, धागा धागा, तू ये साथिया एवं पंजाबी मराठी सॉन्ग समथिंग समथिंग, मन् उनड, है। इसके अलावा बड़े अच्छे लगते हैं सॉन्ग भी उनकी आवाज में काफी वायरल हो रहा है।
आशीष ने बताया कि उनका अगला गाना इस महीने एज कंपोजर बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी के साथ आ रहा है जिसमें लीड एक्टर की भूमिका लेकसिटी के कलाकार ने ही निभाई है। इसके अलावा पंजाबी फिल्म में एज कंपोजर उनके 3 गाने हैं | एवं उनका नया गाना फेमस एक्ट्रेस एवं सिंगर केतकी मातेगांवकर के साथ एज सिंगर एवं कंपोजर आ रहा है | आशीष वैसे तो जयपुर के रहने वाले हैं। वे चाहते हैं कि बॉलीवुड ,पंजाबी, मराठी गानों के साथ-साथ अब राजस्थानी सॉन्ग भी कंपोज करें। जिससे राजस्थानी कलाकारों को बढ़ावा मिले।