शिक्षा-रोजगार

राष्ट्र निकेतन 33.O त्रिविध कार्यक्रम आयोजित

भारत स्काउट और गाइड के विद्यार्थियों द्वारा सुंदर परेड का आयोजन

सूरत। अर्चना विद्या निकेतन द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्र निकेतन 33.O त्रिविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि नीलेश अकबरी (विहिप मंत्री सूरत) द्वारा किया गया।

वराछा विस्तार के पी.एस.आई. पी.वी . सोलंकी द्वारा SPC (स्टूडेंट पुलिस कैडेट) का औपचारिक उद्घाटन किया गया। पी. एस.आई. पी .वी. सोलंकी ने स्कूल के सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों को एस. पी. सी. के बारे में विशेष जानकारी दी और गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रधर्म के बारे में एक प्रेरक भाषण भी दिया।

मेहमानो द्वारा अखण्ड श्रीमद्भगवद्गीता श्लोक पठन विश्व रिकार्ड में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न देशभक्ति पूर्ण कृतियां प्रस्तुत की गईं। भारत स्काउट और गाइड के विद्यार्थियों द्वारा सुंदर परेड का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अन्य मेहमान कुसुम वर्मा, कृष्ण मुरारी, जिग्नेश कच्छी, गोने सोमैया, दासरी श्रीनिवास, परिपल्ली शिवा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। विद्यालय के प्रमुख डॉ. धीरजलाल परडवा द्वारा अभिवादन किया गया। शिक्षक श्री जलपेश नकुम द्वारा सुंदर एंकरिंग की गई।

पूरे कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्रिंसिपल डॉ. रजीता तुम्मा और निदेशक डॉ. चंदूभाई भलिया द्वारा किया गया। समस्त विद्यालय परिवार के सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button