बिजनेससूरत

रवि राजपूत “Emerging Gujarat Award” से सम्मानित

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के हाथों से पुरस्कार प्रदान किया गया

सूरत। टेक्सटाइल इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में अपनी मेहनत और लगन से  शिखर की ऊंचाई हासिल करने वाले Sai Dhara NX के प्रेरणादायक संस्थापक रवि राजपूत को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल द्वारा “Emerging Gujarat Award” से सम्मानित किया गया है।

यह पुरस्कार कपड़ा उद्योग में उनके असाधारण योगदान और नवाचार के लिए दिया गया है। पूर्व में रवि राजपूत गृहमंत्री हर्ष संघवी द्वारा “Growth Engine of India Award” से सम्मानित किया गया था। यह उपलब्धि Sai Dhara NX की मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता और रवि राजपूत जी के प्रेरणादायक नेतृत्व को दर्शाती है।

Sai Dhara NX के फाउंडर व सीईओ रवि राजपूत बेहद कम दाम पर आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को अपनी फैक्ट्री में बना माल उपलब्ध करा कर उन्हें घर से ही गारमेंट बिजनेस शुरू करने के लिए मोटिवेट करते है।

“Emerging Gujarat Award” पाकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए रवि राजपूत ने कहा कि हमने अपने अथक प्रयासों से Sai Dhara NX को कपड़ा उद्योग के एक उत्कृष्ट निर्माता के रूप में स्थापित किया है। यह पुरस्कार हमें एक नई ऊर्जा प्रदान करता है और साथ ही में हमें भविष्य में और भी बेहतर करने के लिये प्रोत्साहित करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button