धर्म- समाज
वेसू-आगमोद्धारक धनेरा आराधना भवन में सागरजी महाराज के 230 ग्रंथों का विमोचन
सूरत। वेसू के आगमोद्धारक धनेरा आराधना भवन से सागरचंद्रसागर सूरीश्वर की निश्रा में प्रभुयात्रा एवं ग्रंथराज की यात्रा अलग-अलग मार्गों से वेसू के तीनों संघों से होते हुए आगमोद्धारक भवन पहुंची। जहां पर लगभग 42 देवी-देवता प्रभु के चरण कमल में हैं। जिनके नाम मंत्रों का 60 लाख से अधिक आलेख हुआ है।
इसके साथ ही 230 ग्रंथ हैं, जिसमें 25 से अधिक विद्वान जैनाचार्यों की प्रस्तावना है। इन सबका विमोचन उषाकांतभाई ज़वेरी, नरेश मद्रासी, पीयूषभाई-पिपलोद, वेसू के ट्रस्टियों और कई संघों के गणमान्यों द्वारा विमोचन किया गया।